क्या आप अपने एक्स को भूल नहीं पा रहे हैं और उसे फिर अपनी जिंदगी में लाना चाहते हैं? तो फिर ये टिप्स आपकी हेल्प करेंगे:
वैसे तो, आपका ब्रेकअप हो चुका है, फिर भी एक्स बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड की याद आती रहती है। कई बार ऐसा भी फील होता है कि वह ज्यादा केयरिंग था और उससे अच्छा कोई और मिल ही नहीं सकता। यही नहीं, आप चाहते हैं कि आपकी रिलेशनशिप फिर से बेहतर हो जाए। ऐसे में, आप इन बातों को ध्यान में रखकर अपनी एक्स रिलेशनशिप को फिर से करंट रिलेशनशिप में बदल सकते हैं:
सोशल साइट्स पर अपडेट
आपकी मुलाकात सोशल साइट्स पर हुई थी और उसके बाद प्यार हुआ। अगर आप उसे फिर से मिस कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि वह इन दिनों क्या कर रहा है, तो आप उसके फेसबुक या फिर ट्विटर पर विजिट करके उसके बारे में अपडेट ले सकते हैं। उससे फिर कम्यूनिकेशन करना चाहते हैं, तो उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। उसके स्टेट्स थॉट्स को लाइक या कॉमेंट करके भी जता सकते हैं कि आज भी आप उसको मिस करते हैं।
बर्थडे विश
आपने उसके साथ लंबा टाइम स्पेंड किया है। जाहिर है कि उसका बर्थडे भी सेलिब्रेट किया होगा। अब जब वह आपसे दूर जा चुका है, तो बर्थडे पर कार्ड, केक या उसकी फेवरिट चीज भेजकर अहसास दिला सकते हैं कि आज भी आप उसको मिस करते हैं। बता सकते हैं कि उसकी हर चीज आज भी याद है।
मिल जाएं अचानक
आपको पता है कि एक्स की कोई खास जगह है, जहां वह अक्सर जाता है। चाहे वह कोई साइबर कैफे हो या फिर कॉफी कैफे। आप उस जगह पर जाकर अचानक मिल सकते हैं। हो सकता है कि वह आपसे बात न करे या फिर आपको अनदेखा करे, इसके बावजूद उससे बात करें। उसका हालचाल पूछें। फिर अपना नंबर भी दें या कोई अपनी चीज जैसे नोट्स वगैरह दें, ताकि मिलने का सिलसिला बन जाए।
इमोशंस करें यूज
आप दोनों पहले इमोशनली एक-दूसरे से बेहद अटैच थे। यही नहीं, उसने या आपने हर सिचुएशन में एक-दूसरे का साथ दिया था, लेकिन आज स्थिति बिल्कुल बदल चुकी है। वह अब आपको देखना भी पसंद नहीं करता है तो आप उसे इमोशनली अट्रैक्ट कर सकते हैं। किन कारणों से आप उससे अलग हुए या फिर आपको आज भी उसकी याद आती है बताकर आप उसे फिर अपनी जिंदगी में वापस ला सकते हैं।
फ्रेंड बनें पहले
पहले उसे दोस्त बनाएं। उसे पुरानी बातें याद दिलाएं और महसूस करवाएं कि आप आज भी उसके लिए वहीं फीलिंग्स रखती हैं। हो सकता है कि वह आपकी जिंदगी में फिर लौट आए।
कॉम्प्लिमेंट दें
अगर आपके एक्स ने आपके ब्रेकअप होने के बाद वाकई कोई अच्छा काम किया है, तो आप उसे कॉम्प्लिमेंट जरूर दें। इससे उसे फील होगा कि वाकई आप उसकी हर चीज को नोटिस करती हैं और वह भी आपकी इन बातों से बेहद खुश होगा।
कहें दिल की बात
तमाम कोशिशों के बाद भी, वह आपकी बात समझ नहीं पा रहा, तो उससे दिल की बात साफ-साफ बता दें। इससे उसे अहसास होगा कि आपको उसकी कमी खल रही है और वह आपका साथ फिर चाह सकता है।
वैसे तो, आपका ब्रेकअप हो चुका है, फिर भी एक्स बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड की याद आती रहती है। कई बार ऐसा भी फील होता है कि वह ज्यादा केयरिंग था और उससे अच्छा कोई और मिल ही नहीं सकता। यही नहीं, आप चाहते हैं कि आपकी रिलेशनशिप फिर से बेहतर हो जाए। ऐसे में, आप इन बातों को ध्यान में रखकर अपनी एक्स रिलेशनशिप को फिर से करंट रिलेशनशिप में बदल सकते हैं:
सोशल साइट्स पर अपडेट
आपकी मुलाकात सोशल साइट्स पर हुई थी और उसके बाद प्यार हुआ। अगर आप उसे फिर से मिस कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि वह इन दिनों क्या कर रहा है, तो आप उसके फेसबुक या फिर ट्विटर पर विजिट करके उसके बारे में अपडेट ले सकते हैं। उससे फिर कम्यूनिकेशन करना चाहते हैं, तो उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। उसके स्टेट्स थॉट्स को लाइक या कॉमेंट करके भी जता सकते हैं कि आज भी आप उसको मिस करते हैं।
बर्थडे विश
आपने उसके साथ लंबा टाइम स्पेंड किया है। जाहिर है कि उसका बर्थडे भी सेलिब्रेट किया होगा। अब जब वह आपसे दूर जा चुका है, तो बर्थडे पर कार्ड, केक या उसकी फेवरिट चीज भेजकर अहसास दिला सकते हैं कि आज भी आप उसको मिस करते हैं। बता सकते हैं कि उसकी हर चीज आज भी याद है।
मिल जाएं अचानक
आपको पता है कि एक्स की कोई खास जगह है, जहां वह अक्सर जाता है। चाहे वह कोई साइबर कैफे हो या फिर कॉफी कैफे। आप उस जगह पर जाकर अचानक मिल सकते हैं। हो सकता है कि वह आपसे बात न करे या फिर आपको अनदेखा करे, इसके बावजूद उससे बात करें। उसका हालचाल पूछें। फिर अपना नंबर भी दें या कोई अपनी चीज जैसे नोट्स वगैरह दें, ताकि मिलने का सिलसिला बन जाए।
इमोशंस करें यूज
आप दोनों पहले इमोशनली एक-दूसरे से बेहद अटैच थे। यही नहीं, उसने या आपने हर सिचुएशन में एक-दूसरे का साथ दिया था, लेकिन आज स्थिति बिल्कुल बदल चुकी है। वह अब आपको देखना भी पसंद नहीं करता है तो आप उसे इमोशनली अट्रैक्ट कर सकते हैं। किन कारणों से आप उससे अलग हुए या फिर आपको आज भी उसकी याद आती है बताकर आप उसे फिर अपनी जिंदगी में वापस ला सकते हैं।
फ्रेंड बनें पहले
पहले उसे दोस्त बनाएं। उसे पुरानी बातें याद दिलाएं और महसूस करवाएं कि आप आज भी उसके लिए वहीं फीलिंग्स रखती हैं। हो सकता है कि वह आपकी जिंदगी में फिर लौट आए।
कॉम्प्लिमेंट दें
अगर आपके एक्स ने आपके ब्रेकअप होने के बाद वाकई कोई अच्छा काम किया है, तो आप उसे कॉम्प्लिमेंट जरूर दें। इससे उसे फील होगा कि वाकई आप उसकी हर चीज को नोटिस करती हैं और वह भी आपकी इन बातों से बेहद खुश होगा।
कहें दिल की बात
तमाम कोशिशों के बाद भी, वह आपकी बात समझ नहीं पा रहा, तो उससे दिल की बात साफ-साफ बता दें। इससे उसे अहसास होगा कि आपको उसकी कमी खल रही है और वह आपका साथ फिर चाह सकता है।