Saturday, October 2, 2010

दीजिए प्यार(जीवनसाथी) का साथ


सात फेरों के दौरान खाई गई सात कसमों में से एक है अपने जीवनसाथी का हर कदम, हर मोड़ पर साथ देना। जिंदगी की उलझनों के बीच अक्सर हम अपने इस फर्ज को भूल जाते हैं। हमें लगता है कि हम अपने दायरे में सबसे बेहतर फर्ज निभा रहे हैं। लेकिन सोचिए कि क्या यही सच है? क्या आप वाकई अपने जीवनसाथी के सुख-दुख में साथ दे पा रहे हैं? कहीं कोई कमी तो नहीं है? आज एक-दूसरे का साथ देने के एक ऐसे सिलसिले की पहली कड़ी बना दें, जिससे हर रोज रिश्तों में मिठास घुलती जाए। जानिए कैसे-
आज छुट्टी है...
छुट्टी के दिन सुबह का आगाज उस काम से करें, जो अमूमन आपका साथी करता है। अगर रोज वे चाय बनाते हों तो आज चाय खुद बनाएं। बच्चों को जगाने का काम अगर वह करते हैं, तो आज वह काम आप करें। यह सिलसिला चाय की प्याली, अखबार लाकर देने से शुरू होकर, बच्चों को तैयार करने से लेकर नाश्ता बनाने तक जारी रह सकता है। यानी आज के दिन अपनी-अपनी भूमिकाओं को बदलें। साथ में यह शुक्रिया अदा करना न भूलें कि आप आज जो कुछ हैं, वह अपने जीवनसाथी के संबल और सहयोग की वजह से ही हैं।
शेयर करें
जीवनसाथी की पसंदीदा किताब, वीडियो या सीरियल को आज मिलकर एंजॉय करें। उन्हें यदि डांस, संगीत, रंगमंच या कविताओं का शौक हो तो
ऐसे कार्यक्रम में एक साथ शिरकत करें, एक-दूसरे के विचारों को पूरा सम्मान दें।
जो उनको हो पसंद...
कई बातें या शौक ऐसे होते हैं, जो एक को तो बहुत पसंद होते हैं, जबकि दूसरे को नहीं। आज इस क्रम को उलटा कर दें। कोई न कोई एक काम ऐसा करें, जो उन्हें पसंद हो लेकिन आपको नहीं। यकीन मानिए, इससे जो सुखद अहसास की अनुभूति उन्हें होगी, उसकी मीठी याद जिंदगी भर रहेगी। यह जाहिर होगा आप अपने साथी की पसंद का ख्याल रखते हैं।
पूरा दिन जीवनसाथी के नाम
आज अपने जीवनसाथी को बता दें कि आज के दिन सिर्फ उसकी ही मर्जी चलेगी। एक-दूसरे की बातों व भावनाओं को सुनने, समझने में बीतेगा दिन। वीकेंड प्लानिंग, शॉपिंग या मूवी सारी योजना जीवनसाथी की होगी।
समझने की बारी आपकी
यह बात पतियों के समझने की है। अक्सर वे समझते हैं कि काम का दबाव या तनाव उन्हें ही होता है। यकीन मानिए घर संभालना भी आसान काम नहीं है। आज इस बात को समझने का प्रयास करें। पूरे दिन की कार्यप्रणाली समझने के बाद आप अपने प्रयास से कुछ दबाव दूर करने में सफल रहते हैं, तो मौजा ही मौजा।
सकारात्मक व्यवहार अपनाएं
आज सोचें कि आप अपने जीवनसाथी को ऐसी कौन सी चीज दे सकते हैं, जिससे इमोशन में सकारात्मकता आ जाए। इसके लिए खुद सकारात्मक होकर कुछ पाने के लिए नहीं, बल्कि देने के लिहाज से सोचना होगा। यह चीज कोई कीमती तोहफा या थैंक्स गिविंग कार्ड भी हो सकता है।

No comments: