Friday, July 30, 2010

सड़क हादसों की वजह खूबसूरत लड़कियां

मुझे लगता है कि भगवान ने जितनी भी खूबसूरत चीज बनाई उसमें लड़कियां ही सबसे खतरनाक होती हैं। मैं अभी तक ऐसा सोचता था मगर कभी इस बात को किसी से इजहार नहीं किया, मगर आज की खबर ने मेरी सोच को बल दिया और मेरा सोचना यकीन में बदल गया। आपको अगर यकीन न हो तो पढ़ लीजिए आपको भी यकीन हो जाएगा कि हां, ऐसा ही है। एक सर्वेक्षण में पाया गया है कि ब्रिटेन में गर्मियों में पुरुष अधिक कार दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं क्योंकि कार चलाते वक्त उनका ध्यान छोटे कपड़े पहने लड़कियों की ओर भटक जाता है। ब्रिटेन के समाचार पत्र 'डेली एक्सप्रेसÓ के मुताबिक 29 फीसदी पुरुषों ने स्वीकार किया है कि गर्मियों में गाड़ी चलाते वक्त वे मिनी स्कर्ट और छोटे टॉप पहनने वाली लड़कियों और महिलाओं को देखने के चक्कर में सड़क पर एकाग्रता नहीं बना पाते। कुल 1300 से अधिक चालकों पर किए गए सर्वेक्षण में पाया गया है कि इनमें से 25 फीसदी पुरुष चालक पिछले पांच वर्षो में कम से कम एक बार दुर्घटना का शिकार जरूर हुए या फिर बाल-बाल बच गए, जबकि 17 फीसदी महिलाओं के नजर वाहन चलाते वक्त भटके। मनोवैज्ञानिक डोना डॉवसन ने इस बारे में कहा, 'सर्वेक्षण से पता चलता है कि महिलाओं की तुलना में पुरुष ज्यादा दुर्घटना के शिकार होते हैं।Ó इस सर्वेक्षण को कराने वाली कार बीमा कंपनी शेइलास के मुताबिक पिछले साल जून से अगस्त के बीच महिलाओं की तुलना में 16 फीसदी अधिक पुरुषों ने बीमा का दावा किया। इसके विपरीत केवल तीन फीसदी महिलाओं ने माना कि वे गर्मियों में पुरुषों के पहनावे से आकर्षित होती हैं और वाहन चलाते समय वे उन्हें देखती हैं।

2 comments:

Mithilesh dubey said...

bhiya jo photo aapne lagaya hai use hata lijiye to accha hota, kahin na kahin ashlilata ka parichak hai, aur nari wadi mahilayen aati bhi hongi

jeetendra said...

yaar kya karu aise log he dikhate hai. aap kaha tak chupaoge. jab dikhane wale aage ho