प्यार की अनूठी दास्ता है आशिकी-2
डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म आशिकी 2 दर्शकों के बीच ऐसी समा बांधती है जिसमें शुरू से अंत तक थियेटर से बाहर आना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है। एक बार जो आप फिल्म से जुड़ते हैं तो यह सिलसिला अंत तक बदस्तूर जारी रहता है। फिल्म लव स्टोरी थीम पर आधारित है मगर इसकी लव स्टोरी कुछ अलग ही है जो इसे अन्य से जुदा करती है। अर्श से फर्श पर और फर्श से अर्श पर पहुंचे दो जवां दिलों की कहानी है 'आशिकी 2।
शुरुआत: खचाखच पब्लिक से चारों तरफ से घिरा बड़ा स्टेज और उस स्टेज पर गाता एक नशेड़ी सिंगर, जिसकी आवाज की दुनिया दीवानी है। इसमें कुछ ऐसे भी हैं जो इस सिंगर के विरोधी हैं और उससे जलते हैं। वे सिंगर पर हमला करते हैं। इस दौरान सिंगर और विरोधी लोगों में हाथापाई होती है। इस घटना के बाद सिंगर एक अनजान शहर में अकेले अपनी कार और शराब की बोतल के साथ निकल जाता है। रास्ते में अचानक एक लड़की उसके कार के सामने आ जाती है और वो उसे बचाने के चक्कर में अपनी कार को एक पेड़ से दे मारता है। इसके बाद वो तुरंत कार से उतरकर लड़की को सॉरी बोलता है और उसकी बिखरी हुई सब्जी को उठाने में उसकी मदद करता है, इस दौरान लड़की उसे बहुत कुछ बोलती है। फिर दोनों अपने अपने रास्ते चले जाते हैं। कुछ देर बाद फिर उनकी मुलाकात एक नाइट बार में होती है जहां लड़की सिंगर का काम करती है। यहां मिलने के बाद दोनों में एकतरफा प्यार हो जाता है फिर यहां से फिल्म दोनों के बीच सिमट जाती है। जिनके प्यार में दर्शक भी खो जाते हैं। फिल्म के अंत में दर्शक थोड़े मायूस होते हैं जब राहुल जयकर जिंदगी से हार कर मौत को गले लगाता हैं। हालांकि अपनी सोच में वो सही हो मगर जिंदगी में हार कर मौत को गले लगाना किसी बड़ी बेवकूफी से कम नहीं होता।
फिल्म में राहुल जयकर (आदित्य राय कपूर) और आरुषि (श्रद्धा कपूर) ने कमाल का अभिनय किया है। इनके काम में अन्य से हटकर कुछ नयापन दिखा है। आदित्य राय ने अपने आप को साबित किया है कि अगर उन्हें बेहतर कहानी मिले तो वो उसमें बेहतर कर सकते हैं। राहुल के किरदार में आदित्य राय कपूर पूरा डूबे नजर आए हैं। श्रद्धा के मासूम चेहरे ने जहां दर्शकों को मोहा हैं वहीं उनकी अदाकारी ने उनकी काबिलियत को साबित किया है।
फिल्म का संगीत एकदम नयापन लिए हुए है। मेरी जिंदगी तुम ही हो, सुन रहा है न तू जैसे शानदार गानों ने फिल्म को चार चांद लगा दिए हैं।
क्यों देखें: यह फिल्म प्यार में डूबी ऐसी चाशनी है जो आज के सभी दर्शक वर्ग को मीठा कर देगी। यह फिल्म देखना आपके लिए ऐसा अनुभव होगा, जिसे आसानी से भुला पाना मुश्किल होगा।
No comments:
Post a Comment