जाने वाला है पुराना साल 2008 आने वाला है
नया साल 2009।
आने वाले नए साल 09 की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएँ। साथ ही आने वाला साल आपको बहुत सारी खुशियां दें। जाने वाला साल बहुतों को बहुत कुछ दे गया, इस बहुत कुछ में खुशी और गम दोनों शामिल हैं। जिनको खुशी मिली है उनके लिए तो जाने वाला साल बढियां रहा मगर जिनके साथ एसा नहीं हुआ यकीन मानिए आपके लिए आने वाला नया साल खुशियों भरा होगा। क्योंकि समय सदा एक सा नहीं रहता। परिवतन ही जीवन की दूसरी सच्चाइ है। वैसे तो जाने वाले साल 08 ने बहुतों को गम ही दिया है मगर मैं भगवान से प्राथना करुंगा कि आने वाला साल हम सभी के लिए खुशियां लेकर आए।
इसी कामना के साथ
सभी छोटे, बडे को हैप्पी न्यु इयर।
No comments:
Post a Comment