Wednesday, May 22, 2013

बच्चे की कटिंग ने याद दिलाया बचपन


नन्हा सा बच्चा जब बाल कटिंग के लिए सैलून पहुंचा तो उसे देखकर हमें अपने बचपन की याद आ गई। यह याद और ताजा तब हो गई जब कटिंग के दौरान उसकी हरकतें अपने से मिलने लगी। नाई द्वारा चेयर पर पटरी लगा कर उसके ऊपर उसको बैठाना। गर्दन से नीचे शरीर को कपड़े से ढकना। यहां तक तो सब कुछ ठीक था। मजा तो इसके बाद से शुरू हुआ जब नाई बालक के गर्दन से सटे बालों को काटना शुरू किया। नाई जिधर कैंची करता बच्चा उधर अपना सर झुका लेता। नाई काटने की कोशिश करता बच्चा ऐसा करने नहीं देता। बच्चे को लगती गुदगुदी के आगे नाई बेचारा बेबस हो गया। वो बच्चे पर गुस्सा कर नहीं सकता था और कटिंग कर नहीं पा रहा था। स्थिति एकदम विचित्र सी हो गई थी। आखिरकार बच्चे के पापा को बीच में कूदना पड़ा। जब उन्होंने बच्चे को पकड़ा तब जाकर नाई अपने काम को अंजाम दे पाया। मगर इस पूरे घटनाक्रम में बच्चे की शक्ल देखने लायक थी। वो न तो हंस पा रहा था और न रो। इस घटना ने जहां हमारा मनोरंजन किया वहीं हमें हमारा बचपन भी याद दिला दिया जब हमें भी कटिंग के दौरान खूब गुदगुदी होती थी। और नाई चाह कर भी कटिंग नहीं कर पाता था। और अगर जबरदस्ती करने की कोशिश करता तो कहीं कहीं हमें कट जरूर लग जाती थी।

No comments: