ब्रिटेन में एक किशोर ऐसा है जो बीते 12 वर्षों के दौरान एक भी दिन स्कूल में अनुपस्थित नहीं रहा। इस किशोर का नाम स्टीफन बूथ है। वह स्टोक-ऑन-ट्रेंट इलाके का रहने वाला है। उसने स्कूल में हाजिर होने का रिकार्ड कायम किया है। महत्वपूर्ण यह है कि वह छुट्टियों के दौरान ही हमेशा बीमार पड़ा। स्थानीय समाचार पत्र डेली मेल के अनुसार बूथ ने कहा कि मैं कभी बीमार नहीं पड़ा और कभी कमजोर महसूस नहीं किया कि मुझे छुट्टी की जरूरत पड़े। मुझे स्कूल जाना पसंद है और मैं अच्छा करना चाहता हूं। बूथ ने कहा कि कभी स्कूल में अनुपस्थित न रहने का मुझे गर्व है। मैं छुट्टियों के दौरान कई बार बीमार पड़ा हूं। यह मेरा सौभाग्य भी रहा है। उसकी मां कारेन कहती हैं कि स्टीफन में यह स्वाभाविक क्षमता है। उसे विज्ञान विषय बहुत पसंद है। वह सामान्य किशोर नहीं है। वह साढ़े छह बजे सोकर उठता है और स्कूल जाने के लिए तैयार हो जाता है। वह स्कूल कभी भी देर से नहीं पहुंचा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
सही है भाई....
भाई, वर्ड वेरीफ़िकेशन निकाल दीजिए...
Post a Comment