Tuesday, June 1, 2010

72 वर्षीय शख्स बनेगा 13वें बच्चे का बाप

ब्रिटेन में जुड़वा बच्चों के सबसे उम्रदराज पिता रिचर्ड रोडन एक बार फिर पिता बनने की तैयारी में हैं। 72 वर्षीय रोडेन की 26 वर्षीया पत्नी एक बार फिर गर्भवती हैं। रोडन इसे लेकर बेहद खुश हैं। रोडेन की इससे पहले भी दो शादियां हो चुकी हैं। दोनों पूर्व पत्नियों से रोडेन के 10 बच्चे हैं। तीसरे बच्चे के जन्म के बाद उनके बच्चों की कुल संख्या 13 हो जाएगी। रोडेन के सबसे बड़े बेटे की उम्र 52 वर्ष है। वेबसाइट सन के मुताबिक रोडेन की पत्नी लीजा को दो महीने का गर्भ है। यह उनका तीसरा बच्चा होगा। रोडेन ने कहा कि मैं बहत खुश हूं। मैं हमेशा कहता था कि हमारा एक और बच्चा पैदा होगा। रोडेन की पत्नी लीजा ने पिछले वर्ष जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। उनके ये जुड़वां बच्चे बिना किसी प्रजनन इलाज के पैदा हुए थे। अब वे 16 महीने के हो चुके हैं। लीजा ने कहा कि मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा है कि ये सब इतना जल्दी हो गया। इस बच्चे के पैदा होने के बाद हमारे पास तीन साल से कम के तीन बच्चे होंगे। रोडेन और लीजा पश्चिमी मिडलैंड के वालसाल में रहते हैं। यहां के स्थानीय लोग रोडेन को इन बच्चों का दादा समझ लेते हैं। रिचर्ड ने कहा कि 72 साल की उम्र में बच्चा पैदा करना 20 वर्ष की तुलना में काफी थका देने वाला होता है, लेकिन मैं बहुत खुश हूं। विश्व में जुड़वां बच्चों के सबसे उम्रदराज पिता होने का श्रेय अमरीका के टॉम लैम्बार्ट के नाम है। लैम्बार्ट 1948 में 78 वर्ष की उम्र में जुड़वां बच्चों के पिता बने थे।

1 comment:

Dev K Jha said...

शुकर है भैया यह हिन्दुस्तान के बाहर की खबर है, नहीं तो ईंडिया टीवी वाले इसको ब्रेकिंग न्यूज़ बना के ही दम लेते....