फीफा विश्व कप-2010 शुरू हो गया है। एक महीने तक चलने वाले फुटबॉल के इस महाकुंभ का आगाज शुक्रवार को जोहांसबर्ग के सॉकर सिटी स्टेडियम में विधिवत, रंगारंग और शानदार उद्घाटन समारोह के साथ हुआ। इस मंजर को स्टेडियम में मौजूद 94,000 लोगों के अलावा दुनिया भर में साढ़े तीन अरब से अधिक लोगों ने टेलीविजन के माध्यम से देखा। इस बार फीफा ने दृष्टिहीनों की 'आंखÓ बनने और बधिरों का 'कानÓ बनने की भी व्यवस्था की है। लिहाजा यह विश्व कप इस वर्ग के लोगों को भी जोडऩे में सफल रहा। उद्घाटन समारोह के दौरान दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा और शांति के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित डेसमंड टुटु स्टेडियम में मौजूद थे। टुटु तो कार्यक्रम पेश कर रहे कलाकारों की धुन पर नाचते नजर आए।उद्घाटन समारोह से ठीक पहले सॉकर सिटी स्टेडियम के ऊपर लड़ाकू विमानों ने शानदार करतब दिखाए। सबसे पहले कलाकारों ने स्टेडियम के मध्य में नौ 'रेडियल लाइनÓ खींचे, जो नौ आयोजन स्थलों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसके बाद स्टेडियम के अंदर स्टेडियम का विहंगम दृश्य पेश किया गया। उसके चारों और कलाकार नाचते नजर आए। इस नृत्य के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई कि विश्व कप सिर्फ खेल आयोजन नहीं बल्कि दोस्ती और भाईचारे का प्रचारक भी है। विश्व के सबसे लोकप्रिय खेल आयोजनों में एक माने जाने वाले विश्व कप में पांच महाद्वीपों का प्रतिनिधित्व करने वाले 32 देश शिरकत कर रहे हैं। विश्व कप के अंतर्गत कुल 64 मैच खेले जाने हैं और इनका आयोजन नौ शहरों के 10 आयोजन स्थलों पर होना है। मौजूदा चैम्पियन इटली जहां खिताब की रक्षा के लिए मैदान में उतरेगा वहीं उसके अलावा इस बार चैम्पियन ब्राजील, इंग्लैंड, अर्जेटीना, फ्रांस, जर्मनी और स्पेन को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
Friday, June 11, 2010
लगाइए फुटबॉल के महाकुंभ में डुबकी
फीफा विश्व कप-2010 शुरू हो गया है। एक महीने तक चलने वाले फुटबॉल के इस महाकुंभ का आगाज शुक्रवार को जोहांसबर्ग के सॉकर सिटी स्टेडियम में विधिवत, रंगारंग और शानदार उद्घाटन समारोह के साथ हुआ। इस मंजर को स्टेडियम में मौजूद 94,000 लोगों के अलावा दुनिया भर में साढ़े तीन अरब से अधिक लोगों ने टेलीविजन के माध्यम से देखा। इस बार फीफा ने दृष्टिहीनों की 'आंखÓ बनने और बधिरों का 'कानÓ बनने की भी व्यवस्था की है। लिहाजा यह विश्व कप इस वर्ग के लोगों को भी जोडऩे में सफल रहा। उद्घाटन समारोह के दौरान दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा और शांति के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित डेसमंड टुटु स्टेडियम में मौजूद थे। टुटु तो कार्यक्रम पेश कर रहे कलाकारों की धुन पर नाचते नजर आए।उद्घाटन समारोह से ठीक पहले सॉकर सिटी स्टेडियम के ऊपर लड़ाकू विमानों ने शानदार करतब दिखाए। सबसे पहले कलाकारों ने स्टेडियम के मध्य में नौ 'रेडियल लाइनÓ खींचे, जो नौ आयोजन स्थलों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसके बाद स्टेडियम के अंदर स्टेडियम का विहंगम दृश्य पेश किया गया। उसके चारों और कलाकार नाचते नजर आए। इस नृत्य के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई कि विश्व कप सिर्फ खेल आयोजन नहीं बल्कि दोस्ती और भाईचारे का प्रचारक भी है। विश्व के सबसे लोकप्रिय खेल आयोजनों में एक माने जाने वाले विश्व कप में पांच महाद्वीपों का प्रतिनिधित्व करने वाले 32 देश शिरकत कर रहे हैं। विश्व कप के अंतर्गत कुल 64 मैच खेले जाने हैं और इनका आयोजन नौ शहरों के 10 आयोजन स्थलों पर होना है। मौजूदा चैम्पियन इटली जहां खिताब की रक्षा के लिए मैदान में उतरेगा वहीं उसके अलावा इस बार चैम्पियन ब्राजील, इंग्लैंड, अर्जेटीना, फ्रांस, जर्मनी और स्पेन को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment