Wednesday, June 2, 2010
अब गांव में ही लें रेल टिकट
गांव वालों को अब ट्रेनों में आरक्षण कराने व रेल टिकट के लिए ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। केन्द्र सरकार जल्द ही डाकघरों में टिकट बेचने के साथ- साथ रेलवे आरक्षण की सुविधा देने जा रही है। यह सुविधा शहरों, कस्बों के साथ गांवों के डाकघरों में भी उपलब्ध रहेगी। यह जानकारी केंद्रीय संचार राज्यमंत्री सचिन पायलट ने एक समाचार पत्र को विशेष बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि इस बारे में रेल मंत्रालय से बातचीत की जा चुकी है। जल्द ही उन्हें डाकघरों की सूची दे दी जाएगी। सचिन ने कहा कि उनकी सरकार देशभर के पोस्ट ऑफिसों को प्रोजेक्ट रो के तहत आधुनिक सुविधाओं से लैस कर रही है। अब तक 500 जिलों के एक हजार पोस्ट ऑफिस आधुनिक किए जा चुके हैं। इस बार 500 और डाकघरों के लिए 250 करोड़ रुपए का बजट रखा गया। इसके लिए देश भर में सबसे ज्यादा राजस्थान के पोस्ट ऑफिसों को चुना गया है। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर, बैंकिंग और इंटरनेट की सुविधा होने के बाद डाकघरों को रेलवे आरक्षण व टिकट बेचने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। सब कुछ ऑनलाइन रहेगा। गांव वालों को आरक्षण व टिकट के लिए शहर की तरफ भागना पड़ता था। डाकघरों में आरक्षण की सुविधा होने के बाद उन्हें स्टेशन तक नहीं दौडऩा पड़ेगा। नजदीकी पोस्ट ऑफिस में पहुंचकर वे आसानी से आरक्षण करा सकेंगे। सचिन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खोली गई ग्रामीण डाकघर जीवन बीमा योजना काफी कामयाब हो रही है। उनके संसदीय क्षेत्र अजमेर में एक लाख 20 हजार गरीब लोग अभी तक इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। इसमें दैनिक मजदूरी करने वाला कोई भी व्यक्ति महिने में 20 से 30 रुपए जमा कर योजना का लाभ उठा सकता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment