Monday, June 21, 2010

दिल्ल-गुडग़ांव के बीच मेट्रो सेवा शुरू



दिल्ली और गुडग़ांव के बीच 14.47 किलोमीटर लंबे कतुबमीनार-हुडा सिटी सेंटर मार्ग पर मेट्रो रेल का परिचालन सोमवार सुबह आरंभ हो गया। लोग लंबे समय से इस रूट के शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहे थे। कुतुबमीनार से हुडा सिटी सेंटर जाने वाले इस रेलखंड पर मेट्रो की पहली ट्रेन का परिचालन आठ बजे शुरू किया गया। इसी तरह हुडा सिटी सेंटर से कुतुबमीनार के लिए भी सुबह आठ बजे पहली मेट्रो ट्रेन को रवाना किया गया। इस रेखखंड को अगले एक महीने में केंद्रीय सचिवालय और फिर उत्तरी दिल्ली में जहांगीरपुरी से जोड़ा जाएगा। मेट्रो सेवा के शुभारंभ के समय दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के कर्मचारियों और कुछ यात्रियों ने इस सेवा का लाभ उठाया। आम यात्रियों की भीड़ 11 बजे के आसपास जुटनी शुरू हुई। इस रेलखंड के 14.47 किलोमीटर लंबे मार्ग पर हालांकि अभी कुछ काम बाकी है और यही वजह है कि छतरपुर रेलवे स्टेशन पर फिलहाल ट्रेन नहीं रुकेगी। यहां अगस्त तक निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद ट्रेन रुकेगी। मेट्रो रेल निगम के प्रवक्ता ने कहा कि यहां निर्माण कार्य में देरी की वजह भूमि का विलंब से मिलना है। यहां अक्टूबर में भूमि मिल पाई थी। इस रेलखंड पर सुबह छह बजे से रात के 11 बजे तक 12 मिनट के अंतराल पर ट्रेन चलेगी। प्रवक्ता ने कहा कि शुरुआत में पांच ट्रेन सेवा में लगाई गई है और आगे इसे बढ़ाया जाएगा। इस रेलखंड को 11 जून को मेट्रो रेल के सुरक्षा आयुक्त ने ट्रेन परिचालन के लिए हरी झंडी दे दी थी। इस रेलखंड पर 10 स्टेशन हैं। इनमें हुडा सिटी सेंटर, इफको चौक, एमजी रोड, सिकंदरपुर, गुरु द्रोणाचार्य, अर्जनगढ़, घिटोरनी, सुल्तानपुर, छतरपुर और कुतुबमीनार। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को यात्रियों की भीड़ कम थी। सोमवार दोपहर तक इस रूट पर करीब 12 हजार यात्रियों ने यात्रा की और एक लाख रुपये से अधिक के टिकट बेचे गए।

1 comment:

Udan Tashtari said...

सुखद समाचार..