जहां भी गया यही सुना कितनी गर्मी है, जान निकल जाएगी। आदमी तो आदमी, पशु-पक्षी, पेड़-पौधे सब पर गर्मी अपना असर दिखा रही थी, सबकी एक ही तमन्ना, कब इस भयंकर गर्मी से राहत मिलेगी। आखिर गर्मी को कोसते-कोसते मानसून भी आ ही गया। देर ही सही मगर सबको ज्यादा नहीं तो थोड़ा राहत दिला ही दिया। शहर से लेकर गांव तक सब जगह गर्मी से राहत मिल गई। अब सब जगह हरियाली ज्यादा दिखेगी और हरियाली दिखेगी तो मन चंचल और प्रसन्न हो जाएगा और सबकी जिंदगी में बहार आ जाएगी। लंबे इंतजार के बाद छह दिन विलंब से ही सही, मानसून ने सोमवार को राजधानी दिल्ली में दस्तक दे दी। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार अच्छी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही दक्षिण पश्चिमी मानसून मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू एवं कश्मीर की ओर बढ़ चला है। लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून के देर से पहुंचने की संभावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी तट और लक्षद्वीप, गुजरात, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल व सिक्किम, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में अच्छी बारिश हुई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के निदेशक बीपी यादव ने बताया कि दिल्ली सोमवार को मानसून पहुंच गया। दिल्ली में हालांकि सामान्य तौर पर 29 जून को ही मानसून आ जाता है। इस मौसम में अच्छी बारिश होने की संभावना है। यादव ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया जो औसत तापमान से तीन डिग्री नीचे था। अधिकतम तापमान 33 डिग्री के आस-पास रहा। दिल्ली में सोमवार को बादल छाए रहें तथा शहर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। गर्मी से परेशान दिल्लीवासियों ने इससे राहत महसूस की। दिल्ली में सोमवार को 57.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब के विभिन्न भागों में सोमवार तड़के मानसून पूर्व की बारिश होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। अधिकारियों ने हालांकि कहा कि अगले दो तीन दिनों के भीतर मानसून के यहां तक पहुंचने की संभावना है। राज्य के मौसम विभाग के निदेशक सुरेंदर पाल ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तर भारत में पहुंच रहा है और अगले दो तीन दिनों के भीतर इसके यहां तक पहुंचने की उम्मीद है। पाल ने बताया कि इस क्षेत्र में लगातार सामान्य से लेकर तेज बारिश हो रही है। बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। पंजाब और चंडीगढ़ के निचले इलाकों में पानी भर जाने के कारण यातायात जाम की समस्या पैदा हो गई। विभिन्न इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी बाधित रही। पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में सोमवार को अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज कया गया। रविवार से ही यहां 117.8 मिलीमीटर बारिश हुई है। अमृतसर का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री, जबकि पटियाला और लुधियाना में 32.1 और 28.4 डिग्री दर्ज किया गया। हरियाणा के अंबाला में अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। उधर, राजस्थान में लंबे इंतजार के बाद हुई मूसलाधार बारिश की वजह से पिछले 24 घंटे के दौरान विभिन्न हादसों में 16 लोगों की मौत हो गई। बारिश की वजह से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। राज्य में जयपुर, कोटा, उदयपुर सहित कई शहरों में लगातार बारिश होने के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया। जयपुर के एक रिहायशी इलाके में चार मंजिला निर्माणधीन इमारत ढह गई। रविवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में जमकर बारिश हुई। चित्तौडग़ढ़ के बेंगू कस्बे में महज चार घंटे में 3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, अलवर के कोटकासिम में 120, जयपुर के फुलेरा में 100 और नरेना, पावटा में 82 व 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में उदयपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। झालावाड़ में तेज हवाओं के साथ वर्षा के कारण कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए। जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश की वजह से 16 लोगों की मौत हो गई। सिरोही के सरूपगंज थाना क्षेत्र में ईसरा-नितोडा मार्ग पर रविवार शाम बरसाती नाले में यांत्रियों से भरी टैंपो पलट जाने से उसमें सवार चार बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई। चारों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस बीच, कोटा में बिजली गिरने से दो जनों की मौत हो गई। अलवर जिले में दो, राजाखेड़ा तहसील में एक, निबाहेड़ा उपखंड के सागवाडिया में तीन व रोजडा गांव में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। जालोर में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई। दूसरी ओर बिहार में पटना सहित राज्य के लगभग सभी इलाकों में बारिश न होने के कारण लोग उमस और चिलचिलाती धूप से परेशान हैं। आसमान पर हालांकि हल्के बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश न होने के कारण तापमान में वृद्घि दर्ज की गई है। पटना में सोमवार सुबह का तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गया का 27.5, भागलपुर का 28 तथा पूर्णिया 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले चौबीस घंटे के दौरान पटना का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस, गया का 36.8, भागलपुर का 34.2 तथा पूर्णिया का 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी निदेशक एसआई लश्कर ने सोमवार को बताया कि मानसून का दबाव राज्य के उपर से हट गया है। अगले चौबीस घंटे तक बारिश होने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों के दौरान पश्चिमी गड़बड़ी पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी हिस्सों को प्रभावित करेगी। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान पश्चिमी तट, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, उत्तर पश्चिमी राज्यों, पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम, उड़ीसा, उत्तरी आंध्र प्रदेश, गुजरात, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और लक्षद्वीप, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, जम्मू एवं कश्मीर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में व्यापक तौर पर अच्छी बारिश हो सकती है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment