Wednesday, July 28, 2010
हानिकारक बैक्टीरिया का घर है मोबाइल फोन
मोबाइल फोन एक ऐसा उपकरण बन गया है, जिसके बिना कहीं जाना जैसे सब कुछ घर पर छोड़ जाना। अगर गलती से हमारा मोबाइल घर में छूट जाता है तो सारा ध्यान उसी पर रहता है पता नहीं किसका फोन आया होगा, कहीं कोई जरूरी मैसेज आया होगा इत्यादि बहुत सी बाते दिमाग में घूमने लगती है और सारा ध्यान फोन पर ही टिका रह जाता है। अब अगर आपको पता लगे कि उस मोबाइल का घर में छूट जाना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होगा तो यकिन करना मुश्किल हो जाएगा न कि ऐसा कैसे हो सकता है, जिससे हम पूरे दुनिया से जुड़े होते हैं उसके घर में छूट जाने से भला हम कैसे फायदे में रह सकते हैं तो जनाब जान लीजिए कि मोबाइल फोन में शौचालय के फ्लश हैंडल से औसतन 18 गुना ज्यादा हानिकारक बैक्टीरिया होते हैं। यह बात परीक्षणों से सामने आई है। जांच में पाया गया है कि फोन पर खतरनाक बैक्टीरिया होते हैं। इनकी वजह से फोन धारकों को पेट में गंभीर बीमारी होने की आशंका अधिक रहती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्रिटेन में इस्तेमाल किए जा रहे 6.3 करोड़ मोबाइल फोन में से 1.47 करोड़ उपभोक्ताओं को स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ हो सकती है। शोध करने वाले स्वास्थ्य विशेषज्ञ जिम फ्रांसिज ने कहा कि मोबाइन फोन में हानिकारक बैक्टीरिया पाए जाते हैं। इसलिए फोन को साफ रखने की जरूरत है। एक अन्य शोधकर्ता केरी स्टेनवे ने कहा कि मोबाइल फोन को बैक्टीरिया से दूर रखा जा सकता है। जब हम कोई गंदी वस्तु हाथ में लेते हैं उसी माध्यम से कीटाणु हाथ में आते हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को इससे बचने के लिए ऐहतियात बरतने और सफाई रखने की जरूरत है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment