Wednesday, May 26, 2010

सुपर-30 की सुपर सफलता

अपने आईआईटी छात्रों के साथ आनंद कुमार।

आईआईटी परीक्षा 2010

सुना है बिहार बहुत पिछड़ा है। बहुतों को तो यकीन है कि ऐसा ही है, मगर जनाब अब अपनी सोच को बदल लें, क्योंकि खबर पढ़कर आप चौंक जाएंगे कि ऐसा भी हुआ है...

संयुक्त प्रवेश परीक्षा द्वारा आयोजित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी-जेईई) की परीक्षा में इस वर्ष भी पटना के सुपर-30 के सभी 30 छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। यह लगातार तीसरा मौका है, जब सुपर-30 के सभी विद्यार्थी आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। गौरतलब है कि सुपर-30 पटना में शुरू किया गया एक भारतीय शिक्षा कार्यक्रम है। रामानुजम स्कूल ऑफ मैथमैटिक्स के बैनर तले आनंद कुमार ने 2002 में इसकी शुरुआत की थी। इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक वर्ष आर्थिक रूप से पिछड़े 30 मेधावी और प्रतिभावान उम्मीदवारों का चयन कर उन्हें आईआईटी-जेईई प्रवेश परीक्षा की नि:शुल्क तैयारी कराई जाती है। आनंद ने कहा कि सचमुच यह खुशी की बात है कि उनके संस्थान के सभी छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह छात्रों की मेहनत का ही परिणाम है कि सभी छात्र उत्तीर्ण हैं। गौरतलब है कि हाल ही में टाइम पत्रिका ने सुपर-30 का नाम एशिया के सबसे अच्छे शिक्षण संस्थान के रूप में प्रकाशित किया था। उल्लेखनीय है कि पटना में वर्ष 2003 से प्रारंभ सुपर-30 के 30 छात्रों में से पहले वर्ष 18 छात्रों ने आईआईटी की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जबकि 2004 में 22, 2005 में 26, 2006 और 2007 में 28 तथा 2007 में सभी 30 छात्र प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित हुए।

No comments: