Sunday, May 23, 2010

ज्यादा शराब पीना है खराब


ज्यादा शराब पीने वाले लोगों में सबसे खतरनाक तरह के कैंसर होने का खतरा तीन गुना ज्यादा होता है। भारतीय मूल के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए एक शोध में यह बात सामने आई है। एक्सप्रेस डॉट को डॉट यूके के मुताबिक अमरीकी शोधकर्ताओं ने अपने शोध में कहा कि अल्कोहल और अग्नाशय के कैंसर में सीधा संबंध है। इस कैंसर का पता तब तक नहीं चलता है जब तक कि यह पूरी तरह से फैल नहीं जाता है। शोध में पाया गया कि ज्यादा शराब इस कैंसर के खतरे को डेढ़ से छह गुना तक बढ़ा देती है। यह खतरा शराब की मात्रा और अंतराल पर निर्भर होता है। एक बार में पांच ग्लास शराब पीने वालों में यह खतरा शराब न पीने वालों की तुलना में 3.5 गुना ज्यादा होता है। कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय के भारतीय मूल के शोधकर्ता समीर गुप्ता ने कहा, 'ज्यादा शराब पीने की आदत में कमी करना उससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है, जितना कि हमें पता था।Ó गुप्ता के शोधकर्ता समूह ने कहा कि शराब और महिलाओं के कैंसर में भी सीधा संबंध है। शराब की मात्रा में कमी करने से यह खतरा भी कम हो सकता है। ब्रिटेन में हर साल अग्नाशय के कैंसर से 7,600 लोगों की मौत हो जाती है। इस कैंसर के केवल तीन फीसदी मरीज ही पांच साल से ज्यादा जिंदा रह पाते हैं। इससे पहले शराब से यकृत, आंत और गले के कैंसर का खतरा बढऩे की बात साबित हो चुकी है।

No comments: